औरैया:मंगलवार की देर शाम बेला थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान साल 2018 से लूट के मामले में वांछित व 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया.
जनपद के बेला थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक रोकने के दौरान साल 2018 में हुई लूट के मामले में वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुनाजिर उर्फ सैफ उर्फ शाहिद निवासी मुरादाबाद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद बदमाश व पुलिस में मुठभेड़ शुरू हो गई और देखते ही देखते पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया.
जानकारी देते एसपी अभिषेक वर्मा. अचानक फायरिंग की आवाज से दहला क्षेत्र बेला थाना क्षेत्र में चल रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान अचानक से कई राउंड गोलियां चलीं. जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी अभिषेक वर्मा, सीओ बिधूना ने मौके पर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया.
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेगुलर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई. जिसके बाद बाइक पर सवार 2018 से वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुनाजिर उर्फ सैफ उर्फ शाहिद निवासी मुरादाबाद ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपित के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की जनपद पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ व अन्य कई जनपदों की पुलिस को तलाश थी.
इसे भी पढे़ं-शौक को पूरा करने के लिए करता था चोरी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार