औरैया: जनपद औरैया में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनपद में शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 25 और पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 281 हो गई है. इनमें से 166 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जनपद में फिलहाल 113 एक्टिव केस हैं. जिनके मरीजों का कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
804 सैंपल की आनी है रिपोर्ट
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा जांच रिपोर्ट में 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शनिवार को 240 सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए हैं. अब तक कुल 13,290 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 12,199 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुल 281 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 804 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
पिछले 10 दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव
25 जुलाई – 25
24 जुलाई – 36
23 जुलाई – 16
22 जुलाई – 18
21 जुलाई – 01
20 जुलाई – 15
19 जुलाई – 19
18 जुलाई – 19
17 जुलाई – 01
16 जुलाई – 01
पिछले 10 दिनों में ठीक हुए मरीज
25 जुलाई – 00
24 जुलाई – 12
23 जुलाई – 11
22 जुलाई – 14
21 जुलाई – 00
20 जुलाई – 00
19 जुलाई – 01
18 जुलाई – 02
17 जुलाई – 03
16 जुलाई – 00
पुलिस को सख्ती बरतने के दिए निर्देश
औरैया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम अभिषेक सिंह ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाए. मास्क नहीं लगाने वालों या प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो. इसके अलावा डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है.