लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे में 25 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे की वजह ट्रक और डीसीएम की हुई भीषण टक्कर बताई गई. सभी मजदूर राजस्थान के भरतपुर से बिहार और झारखंड अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक हादसे में 25 मजदूरों की मौत हुई, जबकि कुल 35 लोग घायल हुए हैं. इसमें 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के आदेश पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए. वहीं, बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को कठोर चेतावनी दी गई है.
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दोनों जिलों के एसएसपी और आईजी व एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. साथ ही साथ मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं.