उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया: जर्जर हालत में 162 साल पुराना पुल, प्रशासन बेखबर - 150 years old canal bridge

कहते हैं कि अंग्रेजों ने भारत में रहकर भारत को लूटने का काम किया किन्तु इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि भारत में राज करने के दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा निर्माण कार्य बेहद टिकाऊ व मजबूत साबित हुए जोकि आज की निर्माण कार्यप्रणाली से काफी पीछे है.

पीयूष त्रिपाठी, संवाददाता

By

Published : Feb 10, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

औरैया: अक्सर कहा जाता है कि अंग्रेजों ने अपने तीन सौ साल से ज्यादा के शासन के दौरान भारत को लूटने का काम किया किन्तु इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि भारत में राज करने के दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा किए गए निर्माण कार्य बेहद टिकाऊ व मजबूत साबित हुए जो कि आज की निर्माण कार्यप्रणाली से काफी पीछे है. इनमें नहर के पुल, रेलवे पुल जैसे कई निर्माण कार्य गवाह बने हुए हैं मगर दुर्भाग्यवश तब के हुए निर्माण आज 150 वर्ष से भी ज्यादा समय के दौरान जर्जर हो चुके हैं और अब बचा है तो बस शासन की लापरवाही का नजारा.

जर्जर हालत में 162 साल पुराना नहर का पुल


दिबियापुर स्थित निचली गंग नहर का पुल जिसका निर्माण अंग्रेजी हुकूमत के दौरान किया गया था अब जर्जर हालातों में है लेकिन फिर भी जिला प्रशासन इस पर ध्यान देने की बजाय मूक दर्शक बना हुआ है. बता दें कि पुल से आए दिन भारी भरकम वाहन गुजरते हैं जो किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस पुल पर संकेत के तौर पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है लेकिन फिर भी वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है.

दरअसल, इस पुल के माध्यम से ही कन्नौज तिर्वा कानपुर जैसे सफर को तय किया जाता है. स्थानीय व्यापार संगठन व स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी से लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पुल के हालातों से रुबरु करवाया मगर हालात ढाक के तीन पात ही साबित हुए.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details