औरैया: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने पर स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अभी तक जिले में 132 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें से 109 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है.
10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 10 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी सैंपल्स 12 जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे. पॉजिटिव केसों में 30 वर्षीय युवक दखलीपुर भाग्यनगर निवासी, 27 वर्षीय युवक बघाकटरा औरैया निवासी, 18 वर्षीय युवक गुरुहाई औरैया निवासी, 14 वर्षीय बालक कुदरकोट ऐरवाकटरा निवासी, 23 वर्षीया युवती चंपतपुर सहार निवासी, 22 वर्षीय युवक गढ़ैया औरैया निवासी, 62 वर्षीया महिला गढ़ैया निवासी, 62 वर्षीय पुरुष गढ़ैया औरैया निवासी हैं. इसके अलावा 30 वर्षीया युवती पढ़ीन दरवाजा औरैया निवासी और 28 वर्षीया युवती सत्तेश्वर औरैया निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी में सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण पाए जाने पर सैंपल लिए गए थे.