उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में डेंगू के बचाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने शुरू की मुहिम

अमरोहा के तिगरी धाम में होने वाले गंगा मेला की शुरुआत से पहले मीटिंग करने पहुंचे, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने डेंगू के बचाव के लिए आठ नौ दस के नाम से एक मुहिम शुरू की.

zila panchayat adhyaksh lalit tanwar-starts-campaign-against-dengue-in-amroha
zila panchayat adhyaksh lalit tanwar-starts-campaign-against-dengue-in-amroha

By

Published : Nov 2, 2021, 3:33 PM IST

अमरोहा: डेंगू के बचाव के लिए शुरू की गयी इस मुहिम में क्षेत्रीय विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से अपने घरों में रोज सुबह 8 बजे 9 हफ्ते तक सिर्फ 10 मिनट सफाई करने का अनुरोध किया. इस काम की सेल्फी खींचकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास भेजने का अनुरोध किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने कहा कि अगर आम जनता भी इसमें सहयोग करेगी और हम अपने घरों को साफ करेंगे, तो निश्चित तौर पर डेंगू का सफाया हो जाएगा.

जानकारी देते जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर
कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले की शुरुआत करने से पहले अमरोहा में एक मीटिंग हुई. इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने कहा कि अमरोहा में फैल रही डेंगू जैसी बीमारी के बचाव के लिए डीएम बीके त्रिपाठी के साथ-साथ विधायक राजीव तरारा और अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ मीटिंग की. उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए मुहिम चालू की है. उन्होंने लोगों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की और कहा कि इस मुहिम से निश्चित तौर पर डेंगू का सफाया हो जाएगा. जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर को उम्मीद है कि इस मुहिम से बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने चकनवाला और अन्य गांवों में जाकर, इस मुहिम के बारे में लोगों को बताया.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- बेईमानी नहीं पारदर्शिता से करें काम

आमतौर पर डेंगू बुखार के लक्षण, अन्य बीमारियों जैसे चिकनगुनिया, जीका वायरस, मलेरिया और टाइफाइड बुखार की तरह हो सकते हैं. इसके निदान के लिए डॉक्टर खून की जांच कराने का सुझाव देते हैं. डेंगू की पुष्टि होने पर इसके लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू किया जाता है. चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू बुखार के लिए कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है. रोगी को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है. रोगी के लक्षणों के आधार पर दवाइयों को दिया जाता है. कुछ रोगियों में प्लेटलेट्स की मात्रा कम हो जाती है, जिसके लिए विशेष उपचार की जरूरत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details