उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथ-पैर बांधकर युवक की हत्या, कमरे में मिला शव - crime in amroha

यूपी के अमरोहा में एक युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. युवक का शव उसके कमरे में बेड के नीचे पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

अमरोहा में हत्या.
अमरोहा में हत्या.

By

Published : May 9, 2021, 5:04 PM IST

अमरोहाःजनपद के थाना रजबपुर इलाके के गांव फय्याजनगर में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलते रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है.

बेड के नीचे पड़ा था शव
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव फय्याजनगर निवासी शिवम (22) पुत्र धर्मेंद्र अतरासी में कैंटीन चलाता था. छोटे भाई सत्यम के मुताबिक वह शनिवार शाम चार बजे से लापता था. रविवार रात किसी समय उसकी हत्या कर दी गई. सत्यम ने बताया कि वह सुबह शिवम के कमरे में गया तो उसका शव बेड के नीचे पड़ा था और उसकी नाक पर चोट के निशान थे और मृतक के हाथ-पैर बंधे थे.

यह भी पढ़ें-बिजनौर में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. थाना पुलिस ने एक्सपर्ट टीम बुलाकर मौके से फिंगर प्रिंट लिया. थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है. फिलहाल अभी इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details