अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नवापुरा में पैसो के विवाद में रिंकू नाम के युवक की तेजाब डाल कर हत्या कर दी गई. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवापुरा निवासी रिंकू को आज सुबह उसके घर से मुख्तियार नाम का युवक बुलाकर ले गया था. आरोप है कि उसने अपने साथी अंसार के साथ मिलकर रिंकू के ऊपर तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों को रिंकू का शव गांव के ही जंगल में पड़ा मिला. इस पर परिजनों ने मुख्तियार और अंसार पर तेजाब डाल कर रिंकू की हत्या का आरोप लगाया है.