उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: घर में कुछ ऐसा हुआ कि युवक ने दे दी अपनी जान - संतनगर मोहल्ला

अमरोहा जनपद के थाना गजरौला नगर के संतनगर मोहल्ले में गृह कलह में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

अस्पताल में बिलखते मृतक के परिजन.
अस्पताल में बिलखते मृतक के परिजन.

By

Published : Oct 20, 2020, 2:15 PM IST

अमरोहा:उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के थाना गजरौला नगर के मोहल्ले में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने घरेलू कलह के चलते यह कदम उठाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे की है.

थाना गजरौला नगर के संतनगर मोहल्ले में 30 वर्षीय नवीन अपने परिवार के साथ रहते थे. सोमवार को वह रात में अपने कमरे में सोने गए थे और कमरा अंदर से बंद कर लिया था. रात करीब 11 बजे पत्नी जुबली ने जब उनके कमरे में जाने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए. नवीन को फंदे से लटका देखकर पत्नी की चीख निकल गई.

कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर जुटी भीड़ ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद आनन-फानन में नवीन को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नवीन की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी सहित परिवार वाले सदमे में आ गए. मृतक नवीन की पत्नी जुबली और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में आए दिन होती थी कलह
पड़ोसियों के अनुसार, घर में आए दिन कलह होती थी. हो सकता है इस वजह से नवीन ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया हो. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी के निशान हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. उधर प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details