अमरोहाः जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के मंडी धनौरा रोड स्थित सरकर्थली गांव के पास तेज रफ्तार स्कूटी ट्रक में घुस गई. स्कूटी पर सवार देहरादून (Dehradun) के एक युवक की मौत हो गई. इससे मंडी धनोरा हरिद्वार स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुक्रवार की दोपहर गजरौला की ओर से गन्ने से लदा एक ट्रक धनोरा की तरफ जा रहा था. धनोरा की ओर से स्कूटी सवार व्यक्ति गजरौला की ओर आ रहा था. स्कूटी ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक का नाम देहरादून के दीप नगर निवासी हरेंद्र शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा था.