अमरोहा: फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गयी है. जिसके बाद इरफान खान के चाहने वालों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में अमरोहा के रहने वाले युवा चित्रकार जुहैब खान ने बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. जुहैब ने कोयले से दिवंगत इरफान खान की तस्वीर बनाई और इसके साथ अलविदा लिखकर अपने प्रिय सितारे को आखिरी विदाई दी.
जुहैब खान चित्रकार होने के साथ ही फिल्मों के भी बड़े शौकीन हैं. बुधवार को जब उन्हें अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर मिली तो उन्होंने अपने इस चहेते अभिनेता को अपने अंदाज में अलविदा कहा. जुहैब खान ने कई घण्टे की मेहनत के बाद दीवार पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की एक शानदार तस्वीर उकेरी. जुहैब की इस तस्वीर की खासियत ये रही कि उन्होंने इसे रंगों की मदद से नहीं बल्कि सिर्फ कोयले का इस्तेमाल कर बनाया.