उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: युवा चित्रकार ने अभिनेता इरफान खान को इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि - अमरोहा समाचार

बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सुनने के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गयी. जिसके बाद हर किसी ने अपने इस चहेते अभिनेता को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले एक युवा चित्रकार ने इरफान का स्कैच बना कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

etv bharat
अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 30, 2020, 4:59 AM IST

अमरोहा: फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गयी है. जिसके बाद इरफान खान के चाहने वालों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में अमरोहा के रहने वाले युवा चित्रकार जुहैब खान ने बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. जुहैब ने कोयले से दिवंगत इरफान खान की तस्वीर बनाई और इसके साथ अलविदा लिखकर अपने प्रिय सितारे को आखिरी विदाई दी.

जुहैब खान चित्रकार होने के साथ ही फिल्मों के भी बड़े शौकीन हैं. बुधवार को जब उन्हें अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर मिली तो उन्होंने अपने इस चहेते अभिनेता को अपने अंदाज में अलविदा कहा. जुहैब खान ने कई घण्टे की मेहनत के बाद दीवार पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की एक शानदार तस्वीर उकेरी. जुहैब की इस तस्वीर की खासियत ये रही कि उन्होंने इसे रंगों की मदद से नहीं बल्कि सिर्फ कोयले का इस्तेमाल कर बनाया.

दीवार पर कोयले की मदद से इरफान खान की तस्वीर उकेरने के बाद जुहैब ने तस्वीर पर अलविदा लिखकर दिवंगत अभिनेता को अपनी श्रद्धांजलि दी. जुहैब खान के मुताबिक, वो अभिनेता इरफान खान की अभिनय क्षमता के बड़े प्रशंसक हैं और इरफान का अभिनय हमेशा उनके जेहन में रहेगा.

देश की सम-सामयिक घटनाओं पर चित्र बनाकर जुहैब अक्सर चर्चाओं में रहते है. इससे पहले भी वो कई हस्तियों के चित्र बना चुके हैं. कोयले से चित्र बनाने में पारंगत जुहैब खान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भी कोयले से उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details