उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, शव को नहर में फेंका - amroha crime

अमरोहा जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में एक नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई और बाद में शव को नहर किनारे फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Mar 31, 2021, 8:43 PM IST

अमरोहा: धनोरा थाना क्षेत्र के पोषक नहर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई और बाद में शव को नहर किनारे फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि बुधवार को धनोरा थाना क्षेत्र के पोषक नहर में एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी और बाद में शव को नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड के श्रमिक का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को उन लोगों ने नहर के पास एक शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक के शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी और बाद में युवक का शव नहर किनारे फेंक दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details