उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, प्रेमिका के पति ने इस तरह दिया घटना को अंजाम .. - अमरोहा लेटेस्ट क्राइम न्यूज

अमरोहा के गुलामपुर गांव में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति ने की है. बताया गया कि प्रेमिका के पति ने कोतवाली पहुंचकर अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

By

Published : Dec 13, 2021, 9:25 PM IST

अमरोहा: हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर गांव में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से घर से लापता था. इसी बीच युवक की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया गया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति ने की है.

बता दें कि मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि जेबड़ा मुस्तकम निवासी रूकमेश(22) बड़े भाई की साली रूबी के घर 11 दिसंबर को गुलामपुर आया था. इसके बाद से ही वह लापता चल रहा था. दो दिनों से घर न लौटने के चलते परिजनों को चिंता होने लगी तो जरिजन रूबी के घर आ गए. रूबी से रूकमेश के बारे में पूछा तो रूबी ने उसकी हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- अमरोहा में दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी, 50 करोड़ की लाल चंदन लकड़ी बरामद

इस दौरान पुलिस ने रूबी को हिरासत में लेकर बारीकी से घटना की जानकारी जुटाई. इसके बाद रूबी के पति मंजू ने कोतवाली पहुंचकर हत्या की बात कबूल कर ली. साथ ही शव को गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर रुखालू के जंगल में गन्ने के खेत में फेंकने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत से शव बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि रूबी के साथ युवक के प्रेम-संबंध थे. जिसके चलते रूबी के पति ने युवक की हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details