अमरोहा: हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर गांव में सोमवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से घर से लापता था. इसी बीच युवक की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया गया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति ने की है.
बता दें कि मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुलामपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि जेबड़ा मुस्तकम निवासी रूकमेश(22) बड़े भाई की साली रूबी के घर 11 दिसंबर को गुलामपुर आया था. इसके बाद से ही वह लापता चल रहा था. दो दिनों से घर न लौटने के चलते परिजनों को चिंता होने लगी तो जरिजन रूबी के घर आ गए. रूबी से रूकमेश के बारे में पूछा तो रूबी ने उसकी हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.