उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक की हत्या, दोस्त पर आरोप - amroha young man murder

अमरोहा में धनोरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में दोस्त पर ही अपने पिता के साथ दोस्त की हत्या करने का आरोप लगा है. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने जांच-पड़ताल की.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.

By

Published : Mar 5, 2021, 9:12 PM IST

अमरोहा:जनपद के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में दोस्त पर ही अपने पिता के साथ दोस्त की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

दिनदहाड़े युवक की हत्या.

एसपी ने की जांच-पड़ताल

धनोरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर के रहने वाले 22 वर्षीय रोहित की उसके पड़ोसी दोस्त पर दिनदहाड़े हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इस हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, युवक के घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का मुआयना करने पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच-पड़तास की. धनोरा सर्किल के सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लगा है. छानबीन की जा रही है.


पढ़ें:यूपी : विधानसभा गेट के सामने दारोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details