अमरोहा :जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में शादी के 24 घण्टे बाद ही युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. वहीं परिवारवालों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अमरोहा में शादी के 24 घंटे बाद युवक गायब - अमरोहा
अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र में शादी के 24 घंटे बाद ही एक युवक के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज की गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी है.
शादी के 24 घंटे बाद युवक गायब.
दरअसल अमरोहा के नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला शिवद्वार का रहने वाला युवक खुर्शीद आलम शादी के 24 घंटे बाद गायब हो गया. युवक के गायब होने के बाद परिवार वालों ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए कोतवाली पहुंचकर पुलिस को गायब होने की तहरीर दी. वहीं कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और युवक की तलाश करने में जुट गई है. परिवार वाले भी युवक की तलाश करने में जुटे हुए हैं.