अमरोहाः जिले के पृथ्वीपुर सराय के रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने प्रेमी जोड़े ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलसा रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे फाटक के पास शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिले. मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं, युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से पीआरबी 2378 पर तैनात हेड शबाब आलम और कांस्टेबल भूपेंद्र ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.