उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत और युवती गंभीर रूप से घायल - अमरोहा में युवक और युवती ट्रेन से कटे

यूपी के अमरोहा में पंजाब के एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.

अमरोहा.
अमरोहा.

By

Published : Nov 6, 2021, 4:54 PM IST

अमरोहाः जिले के पृथ्वीपुर सराय के रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने प्रेमी जोड़े ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलसा रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे फाटक के पास शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिले. मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं, युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से पीआरबी 2378 पर तैनात हेड शबाब आलम और कांस्टेबल भूपेंद्र ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-BJP विधायक का महिलाओं ने चप्पल से वेलकम करने की दी चेतावनी, जानें क्यों...

वहीं, युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक आकाशदीप फरीदकोट पंजाब का निवासी है. जबकि घायल युवती प्रबजीत कोर भी फरीदकोट पंजाब की रहने वाली है. वहीं, पुलिस ने युवक और युवती के पास मिले कागजात के आधार पर परिजनों से संपर्क किया है. सूचना मिलने के बाद युवक और युवती के परिजन अमरोहा के लिए रवाना हो गए हैं. इन्होंने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अमरोहा देहात थाना अध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details