अमरोहाःजनपद में रविवार को योग गुरु रामदेव बाबा पहुंचे. यहां कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में पुरोधा महर्षि दयानंद जी की 200वीं जयंती के कार्यक्रम में आयोजित गुरु कुलीय शास्त्र कार्यक्रम में भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए बाबा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अवसाद हो गया है और उनका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है.
मीडिया से बात करते हुए योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो प्रभु राम का विरोध करती हैं, उनका राजनीतिक मोक्ष जरूर हो जाएगा. बाबा ने कहा कि कुछ दिन पहले स्वामी प्रसाद मौर्य उनके पास आए थे. उन्होंने कहा था कि वह तुम्हारे चेले हैं. बाबा ने कहा कि राम से प्रीत कर राम से ही घृणा करना, उनके समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वह अवसाद से पीड़ित हैं. उनका संतुलन भी खराब हो गया है.