अमरोहा:जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव अहलेदादपुर कला के रहने वाले यश चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश में छठी रैंक हासिल करके अपने गांव के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है, जिसके बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. साथ ही यश को बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ. यश के मुताबिक ये मुकाम पाना उनके लिए आसान नहीं था.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के छोटे से गांव अलहदादपुर के रहने वाले यश चौधरी किसान के बेटे हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और अपने परिजनों के हौसले की वजह से यह यूपीएससी परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है. वह पहले भी एक परीक्षा पास कर चुके थे. लेकिन उन्हें सिविल सर्विसेज में जाने का मन था, इसलिए उन्होंने तीसरी बार में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की इसके बाद उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लोग उनके घर पर आकर बधाइयां दे रहे हैं.