उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब अमरोहा की सड़कों पर पुलिस के साथ घूमे यमराज, लोगों को दी ये चेतावनी - अमरोहा में कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा जनपद में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहें है, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को सन्देश पहुंचाने के लिए यमराज को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया है. यमराज ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि घर पर रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. घर से बाहर निकलोगे तो मौत को पा जाओगे.

amroha yamraj video
अमरोहा की सड़कों पर पुलिस के साथ घूमे यमराज.

By

Published : Apr 13, 2020, 5:24 PM IST

अमरोहा:जनपद में कोरोना पॉजिटिव सात मामले सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. लोगों को कोरोना संकट से जागरूक करने के लिए अमरोहा पुलिस अपने संग यमराज को लेकर सन्देश जारी कर रही है. सड़क पर पुलिसकर्मियों संग उतरे यमराज लोगों को घरों में रहने की अपील करने के साथ ही कोरोना को अपना दूत बताकर सचेत रहने को कह रहे हैं.

दरअसल, अमरोहा में पिछले सप्ताह 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. पुलिस की अपील के बाद भी हर रोज स्थानीय लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने यमराज के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश की है.

यमराज ने लोगों को दी चेतावनी.

एक स्थानीय युवक की मदद से पुलिस ने यह तरीका अपनाया है. युवक हर दिन यमराज की वेशभूषा पहनकर पुलिस के साथ सड़कों पर निकलता है और अपने अंदाज में लोगों को कोरोना के खतरे से अवगत कराता है. कोरोना को अपना दूत बताने वाले यमराज अपने डायलॉग में धमकी भी देते है तो साथ ही कोरोना से बचने के उपाय भी बताते नजर आते है.

अमरोहा में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां, सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़

यमराज की अपील के बाद लोग घरों से कम निकल रहे हैं और पुलिस भी राहत महसूस कर रही है. शुरुआती चरण में अमरोहा में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन अब संक्रमितों की तादाद 7 हो चुकी है. ऐसे में पुलिस हर वो कदम उठा रही है, जो लॉकडाउन का पालन करने में सहायक साबित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details