अमरोहा:जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के ख्यालीपुर ढाल पर स्थित एक शराब की दुकान में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने करीब दो लाख रुपये की शराब पर हाथ साफ किया है.
शराब की दुकान में चोरी, दो लाख का उड़ाया माल - शराब की दुकान पर चोरी
यूपी के अमरोहा में शुक्रवार रात चोरों ने शराब की दुकान से करीब दो लाख रुपये की शराब चोरी कर ली. दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच की.
नेशनल हाईवे स्थित ख्यालीपुर ढाल के पास कुलबन्त चौधरी की अंग्रेजी शराब की दुकान है. शुक्रवार रात विक्रेता अजय दुकान बंद कर घर चला गया. शनिवार सुबह जैसे ही उसने दुकान खोली तो सब कुछ बिखरा पड़ा था. अजय ने इसकी सूचना दुकान मालिक कुलबन्त चौधरी को दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
अजय का कहना है कि दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोर घुसे और दो लाख रुपये की शराब पार कर दी. दुकान के अंदर करीब 10 किस्म की शराब रखी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.