अमरोहा: जिले के गजरौला कस्बे में एक युवती ने शनिवार को गंभीर धाराओं में जाफर मलिक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. गजरौला पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी थी तभी मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती ने एक वीडियो वायरल कर मुकदमा वापस लेने की बात कही और पुलिस से माफी मांगी है.
पहले दर्ज कराया मुकदमा फिर वीडियो वायरल कर मांगी पुलिस से माफी - अमरोहा में वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवती ने पहले तो 6 लोगों के खिलाफ गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी थी, तभी युवती ने एक वीडियो वायरल किया और मुकदमा वापस लेने की बात कहने लगी.
जानें पूरा मामला
अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे की रहने वाली एक हिन्दू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था. इसको लेकर युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद अमरोहा जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए. अमरोहा के पुलिस कप्तान डॉ. विपिन टाटा ने ये वीडियो के वायरल होने के बाद गजरौला थाना पुलिस को निर्देश दिए थे कि वह युवती से बात करें और उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाए.
एसपी के निर्देश के बाद से ही गजरौला पुलिस कार्रवाई में जुटी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के कुछ ही घंटों के बाद इस युवती ने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में वही युवती फिर से जाफर मलिक और उसके सहित अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने की बात कर रही है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी युवती इस तरह से कई बार वीडियो वायरल कर चुकी है. युवती गजरौला पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आ रही है.