अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र की एक महिला दो बच्चों संग शनिवार को लापता गई.शनिवार को लापता महिला रविवार को भी घर वापस नहीं लौटी. महिला के पति ने इस संबंध में गजरैला थाने में तहरीर दी है.
अमरोहा: दो बच्चों संग दवा लेने निकली महिला दो दिन से लापता - amroha crime news
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घर से दवा लेने निकली महिला दो दिनों से लापता है. महिला के पति ने रविवार को इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
महिला दो बच्चों संग लापता
गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा रोड निवासी नदीम के दो बच्चे बीमार थे. उसकी पत्नी अमीर जहां शनिवार की शाम चार बजे अपने दो बच्चों को साथ लेकर दवा लेने गजरौला स्थित एक क्लीनिक पर गई थी. इसके बाद काफी बीत जाने के बाद भी अमीरजहां घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों खोजबीन शुरू की, लेकिन महिला का पता नहीं चला का. इसके बाद परेशान पति ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. वहीं पुलिस ने पीड़ित पति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा.