अमरोहा: जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में सत्तर रूपये की वृद्धि होने पर महिलाओं ने इस बात को लेकर रोष व्याप्त किया. महिलाओं ने सरकार से रसोई गैस पर की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की, जिसमें महिलाओं ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त है और किसान, मजदूर, व्यापारी समाज का हर वर्ग कोरोना से प्रभावित हुआ है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर महिलाओं ने क्या कहा, सुनिए - घरेलू गैस सिलेंडर
यूपी के अमरोहा जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर महिलाओं में गुस्सा देखने को मिला. महिलाओं का कहना है कि इससे महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
महिलाओं ने कहा कि ऐसे हालात में लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम करना दूभर हो रहा है. केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि संकट के समय में गरीब मजदूरों एवं सभी वर्गों के लिए सस्ती सुविधा उपलब्ध कराएं, लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों पर वृद्धि करके गरीबों की कमर तोड़ने का काम किया है.
कितने से कितने की हुई वृद्धि
महिलाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अभी कुछ समय पहले ही गैस सिलेंडर 640 रुपये का मिल रहा था, जिसमें अब सत्तर रूपये की वृद्धि होने पर अब वह 710 रूपये का मिल रहा है, जिसको लेकर महिलाओं ने दुख जताया और कहा की हम जैसे-तैसे गुजर कर रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार ने सिलेंडर में वृद्धि कर दी है, जिसके बावजूद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार को घरेलू गैस सिलेंडर में गिरावट लानी चाहिए.