उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी - संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद

अमरोहा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से शव मिला है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर से मिला विवाहिता का शव
घर से मिला विवाहिता का शव

By

Published : May 22, 2021, 12:26 PM IST

अमरोहा: जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से शव मिला है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता के शव पर मारपीट के निशान देखे गए हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमरोहा के थाना सैदनगली के कस्बा उझारी निवासी फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद की शादी 5 साल पहले मंडी धनौरा निवासी सलमा पुत्री शहाबुद्दीन के साथ हुई थी, जिसमें शनिवार को सलमा का शव घर के अंदर बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर : अमरोहा का गांव डींगरा जहां हर घर से हो चुकी है एक मौत

विवाहिता के गले पर मारपीट का निशान

विवाहिता के गले ओर पीठ पर मारपीट के निशान देखे गए हैं. विवाहिता के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई है. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details