अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम-प्रसंग को लेकर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पति की जमकर पिटाई कर दी है.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला नाई पूरा औद्योगिक चौकी के गजरौला क्षेत्र में स्थित राम मंदिर के निकट का बताया जा रहा है. आरोप है कि महिला शादी के बाद भी अपने प्रेमी से चोरी छुपे बात करती थी. महिला के पति ने नंबर लेकर पता लगाया तो लड़का गोरखपुर का रहने वाला निकला और वह गजरौला में किसी फैक्ट्री में काम करता है.
बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला के पति ने उस लड़के को फोन पर ही गाली देना शुरू कर दिया. वहीं सोनू नाम के लड़के ने उसके पति को गाली-गलौच करते हुए गजरौला आने को कह दिया. महिला का पति अपने दो चार साथियों के साथ गजरौला पहुंच गया और कहने लगा कि तुम्हारी सभी बातों की वीडियो रिकॉर्डिंग कॉल मेरे पास है, और इसको वायरल कर दूंगा.
सोनू नाम के लड़के ने इतना सुनते ही अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर से आए महिला के पति को पीटना शुरू कर दिया. वहां खड़े दुकानदारों ने दोनों पक्षों में हो रहे झगड़े को छुड़ाया. इस दौरान महिला के पति ने उसके प्रेमी को धमकी देते हुए वहां से चला गया.