उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: घरेलू विवाद में हुई मारपीट, महिला की मौत - amroha news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिला को बेरहमी से पीटे जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

woman murdered in amroha
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Oct 7, 2020, 9:37 PM IST

अमरोहा: जिले के हसनपुर नगर में घरेलू विवाद को लेकर इंद्रावती नाम की महिला ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला के सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को नगर के सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया, जहां से घायल महिला को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में हालत नाजुक देख घायल महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. सोमवार की रात 2 बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. जैसे ही मृतका का शव उसके घर पहुंचा, परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतका के 5 बच्चें हैं. महिला के पति सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला इंद्रावती को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. आरोपी महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया है. महिला की मौत हो जाने के बाद हत्या संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details