अमरोहा: जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त एक दर्दनाक सड़क हो गया, जब धनोरा मार्ग पर एक बाइक के सामने अचानक नीलगाय आकर टकरा गई. इससे बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. उधर जबरदस्त टक्कर से नीलगाय ने भी मौके पर दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
अमरोहा: नीलगाय से टकराई बाइक, महिला की मौत समेत दो घायल - गजरौला थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बाइक और नीलगाय की टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएसची में भर्ती कराया गया. घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है.
![अमरोहा: नीलगाय से टकराई बाइक, महिला की मौत समेत दो घायल woman killed in road accident in amroha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:32:59:1605096179-up-amr-01-accidentaldeath-10077-11112020172601-1111f-1605095761-144.jpg)
बता दें कि, मंडी धनौरा के मोहल्ला शेरपुर चुंगी निवासी विनोद की पत्नी मुन्नी देवी अपनी बेटी अंजलि की हसनपुर से दवाई दिलाकर अपने भतीजे आकाश के साथ बाइक से घर लौट रही थी. बाइक से ये लोग गजरौला के धनोरा मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक से सामने नीलगाय आ गई, जिससे बाइक नीलगाय से जा टकराई. इस घटना में मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे आकाश और उनकी बेटी अंजलि बुरी तरह से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.