उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET की परीक्षा देने गई महिला ने दिया बच्ची को जन्म, डॉक्टर ने कहा- इसका नाम 'टेट' रखो - अमरोहा लेटेस्ट न्यूज

अमरोहा में रविवार को यूपीटीईटी की परीक्षा दे रही एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद उसे नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की तबीयत स्वस्थ है.

etv bharat
UPTET की परीक्षा देने गई महिला ने दिया बच्ची को जन्म

By

Published : Jan 24, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 1:58 PM IST

अमरोहा: जिले में रविवार को यूपीटीईटी की परीक्षा दे रही एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके चलते उसे आनन-फानन नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया. वहीं प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की तबीयत स्वस्थ पाई गई. बताया गया कि महिला गजरौला के रमाबाई अंबेडकर डिग्री कॉलेज मे यूपीटीईटी की दूसरी पाली में परीक्षा दे रही थी. महिला संभल जिले से परीक्षा देने अमरोहा आई थी.

बता दें कि संभल के नंदपुर बीटा गांव निवासी रेनू गर्भवती थी, जो पति के साथ रविवार को जिले के गजरौला स्थित रमाबाई आंबेडकर डिग्री कॉलेज में यूपीटीईटी की परीक्षा देने आई थी. दूसरी पाली में परीक्षा देने महिला करीब शाम करीब चार बजे परीक्षा केंन्द्र के अंदर चली गई. परीक्षा देते समय अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी जानकारी उसने कक्ष में ड्यूटी कर रहे स्टाफ को दी. जिसके बाद आनन-फानन 108 एंबुलेंस बुलाई गई.

बच्ची के जन्म के बारे में बताते हुए परिजन और डाक्टर

यह भी पढ़ें-फिल्मों की तरह मंदिर, अस्पताल, बाल गृह के गेट पर मिले ये नौ नवजात...पढ़िए पूरी खबर

परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े महिला के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद महिला को प्रसव के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां महिला ने बेटी को जन्म दिया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने बच्ची का नाम टेट रख दिया. वहीं चिकित्साधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों की हालत एकदम ठीक है. फिलहाल बेटी के जन्म के बाद परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details