अमरोहा: जिले में रविवार को यूपीटीईटी की परीक्षा दे रही एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके चलते उसे आनन-फानन नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया. वहीं प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की तबीयत स्वस्थ पाई गई. बताया गया कि महिला गजरौला के रमाबाई अंबेडकर डिग्री कॉलेज मे यूपीटीईटी की दूसरी पाली में परीक्षा दे रही थी. महिला संभल जिले से परीक्षा देने अमरोहा आई थी.
बता दें कि संभल के नंदपुर बीटा गांव निवासी रेनू गर्भवती थी, जो पति के साथ रविवार को जिले के गजरौला स्थित रमाबाई आंबेडकर डिग्री कॉलेज में यूपीटीईटी की परीक्षा देने आई थी. दूसरी पाली में परीक्षा देने महिला करीब शाम करीब चार बजे परीक्षा केंन्द्र के अंदर चली गई. परीक्षा देते समय अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी जानकारी उसने कक्ष में ड्यूटी कर रहे स्टाफ को दी. जिसके बाद आनन-फानन 108 एंबुलेंस बुलाई गई.
यह भी पढ़ें-फिल्मों की तरह मंदिर, अस्पताल, बाल गृह के गेट पर मिले ये नौ नवजात...पढ़िए पूरी खबर