उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ऐसी हालत में मिला शव - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के अमरोहा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी का शव फंदे पर झूलता मिला. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

अमरोहा में महिला की मौत
अमरोहा में महिला की मौत

By

Published : Nov 18, 2020, 7:54 PM IST

अमरोहा:गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर गोसाई गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

6 माह का है बेटा

अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई पिंकी (27 साल) पत्नी विनीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला का 6 महीने का बेटा भी है. मृतक के पति विनीत ने बताया कि वह गजरौला दूध देने गया था. घर वापस आया तो उसकी पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने पत्नी को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मायके वालों ने लगाए ये आरोप

दूसरी तरफ मृतका के पिता भगवत सिंह का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर महिला के पति और उसके के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details