अमरोहा:जिले में खूंखार कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने बुधवार को फिर एक महिला की नोच -नोच कर हत्या कर दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने शव के साथ रोड जाम करके प्रशासन से खूंखार कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
गौरतलब है कि, दोपहर में राजवती (43) अपनी 4 महिला साथी सोनम, ममता, विमला और प्रवेश के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. घास काटने के दौरान वहां पर मौजूद 10 से 12 खूंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बाकी महिलाएं भागकर पेड़ पर चढ़ गई. बाद में कुत्तों ने राजवती को बुरी तरह हमला बोल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो, उन्होंने शव के साथ हसनपुर गजरौला रोड (Hasanpur Gajraula Road) पर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन वहां पहुंचा और खूंखार कुत्तों को पकड़ने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंःरामपुर एसपी बोले- मेरा बस चले तो उन मां-बाप को भेज दूं जेल, जो बेटी भाग जाने की शिकायत करते हैं