अमरोहा: जनपद के गजरौला में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां गंभीर अवस्था में एक वृद्धा को उसके परिवार वाले एक्स-रे करवाने के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. यहां महिला की हालत गंभीर होने के बाद भी उसे नंबर आने का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद वृद्धा ने मौके पर दी दम तोड़ दिया.
मामला गजरौला थाना क्षेत्र के भारापुर गांव का है. यहां भागीरथी (65) पत्नी भगवान सिंह की पिछले कई दिन से तबीयत खराब थी. परिवार आजादनगर निवासी भागीरथी की बेटी के यहां उसे ले गए और चिकित्सक से इलाज शुरू करा दिया. बुधवार को चिकित्सक ने वृद्धा का एक्स-रे कराने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन खाद गुर्जर चौराहे के पास स्थित एक अस्पताल पर वृद्धा को ई-रिक्शा में लिटाकर पहुंचे.