अमरोहा:जिले के गजरौला निवासी 40 वर्षीय महिला मैथली पत्नी ब्रजभूषण शर्मा की मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत - woman died under suspicious
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
थाना गजरौला में मंगलवार को देर रात सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश ने बताया कि पंचनामा भरकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत की वजह साफ हो सकेगी. पुलिस के मुताबिक मामले में अब तक तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर तहरीर आई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.