अमरोहा : रजबपुर थाना क्षेत्र के फैयाज नगर गांव में सोमवार को सात दिनों से लापता बुजुर्ग महिला का शव मिला. महिला का शव पड़ोसी के घर के शौचालय के टैंक में मिला. बताया जाता है कि पैसों के लेनदेन के चलते पड़ोसी ने महिला की हत्याकर शव शौचालय के गटर में छिपा दिया.
महिला की तलाश के लिए परिजनों ने पुलिस की मदद ली. इसके बाद पुलिस को महिला का शव पड़ोसी के घर में मिला. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें की मामला जिले के रजबपुर थानाक्षेत्र के फैयाज नगर गांव का है. यहां 60 साल की राजेश देवी बीते छह दिसंबर से लापता थीं. इसकी गुमशुदगी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. रजबपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृत महिला के घर के सामने देवी जाटव के घर छानबीन की. इसके बाद पड़ोसी के घर बने शौचालय के गटर से महिला का शव बरामद किया गया.