अमरोहा:जनपद के रहरा थाने के गांव रहरई निवासी महिला का किकर के पेड़ पर फांसी के फंदे से शव लटका मिला, जिसे देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, जांच पड़ताल जारी - अमरोहा के गांव रहरई
अमरोहा के गांव रहरई (Village Rehrai of Amroha) अंतर्गत जंगल में महिला का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रहरा थाने के गांव रहरई (Village Rahrai of Rahra police station) निवासी बबलू की पत्नी मंजू रविवार सुबह शौच के लिए जंगल गई थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान अलीगढ़ मार्ग किनारे कीकर के पेड़ पर दुपट्टे से उसका शव लटका हुआ मिला, जिसे देख परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें-जैकेट कारखाने में सेंध लगाकर 14 लाखों रुपये का माल चोरी