अमरोहा: गुरुवार को जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में एक महिला और दो बच्चों का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. महिला का शव फांसी पर लटकता हुआ था, जबकि दो मासूम बच्चों का शव बेड के अंदर बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. आशंका जताई जा रहीं है कि महिला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली.
महिला और दो बच्चों का शव बरामद
- मामला जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के सेतली गांव का है.
- यहां एक महिला और उसके दो बच्चों का शव एक कमरे से बरामद किया गया.
- महिला साइमा का शव फांसी पर लटका हुआ मिला.
- दोनों बच्चे नजमा और हैदर का शव बेड के अंदर बरामद किया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- परिजनों के मुताबिक साइमा की दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से उसका इलाज चल रहा था.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ फोरेंसिक टीम से भी साक्ष्य संकलन करवाया है.