अमरोहा:जनपद में निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी. जिस कारण शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और अस्पताल परिसर में उन्होंने जमकर हंगामा काटा. फिलहाल इस मामले में सीएमओ ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
अमरोहा नगर थाना के इमली मोहल्ले में रहने वाले महेंद्र सैनी ई रिक्शा चलाकर मेहनत मजदूरी करता है. उसकी पत्नी राधा को पित्ते की समस्या थी. इसी के चलते दो माह पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी राधा का पित्त की थैली का ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में कराया था. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी. ऑपरेशन के बाद से महिला के पेट में दर्द होने लगा. महेंद्र सैनी ने अपनी पत्नी को लगातार कई चिकित्सकों के यहां दिखाया. लेकिन दर्द बंद नहीं हुआ. इसके बाद महेंद्र सैनी अपनी पत्नी को लेकर बिजनौर जनपद के नूरपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा. जहां पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड के दौरान महिला के पेट में पट्टी होने की बात बताई.