अमरोहा: जिले के धनहा थाना पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.
योजना के तहत की हत्या
जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिठनपुर गांव निवासी योगेश की पत्नी पिंकी का उसके ही पड़ोस के गांव के रहने वाले कविंद्र से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग के चलते कविंद्र और पिंकी ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस बात की जानकारी किसी तरह पिंकी के पति योगेश को हो गई. इसके बाद से योगेश पिंकी को रोजाना मारता-पीटता था. बीते दिन मारपीट से नाराज होकर पिंकी और उसके प्रेमी ने योगेश को बीच से हटाने की योजना बनाई. इसके तहत 11 मई को ये दोनों 5 हजार रुपये देकर बदमाश चमन और सोनू को साथ लेकर गांव गेरा कुंडा पहुंचे. यहां बदमाशों ने जमकर शराब पी इसके बाद योगेश की हत्या कर दी. वारदात के बाद सभी फरार हो गए. योगेश की हत्या को लेकर परिजनों ने पिंकी पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.
हथियार बरामद हुए