उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई हत्या - amroha crime news

अमरोहा के धनहा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दो बदमाशों से पति की हत्या करवा दी.

हत्या का खुलासा
हत्या का खुलासा

By

Published : May 16, 2021, 3:14 PM IST

अमरोहा: जिले के धनहा थाना पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.

वारदात का खुलासा करते सीओ सतेंद्र सिंह.

योजना के तहत की हत्या

जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिठनपुर गांव निवासी योगेश की पत्नी पिंकी का उसके ही पड़ोस के गांव के रहने वाले कविंद्र से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम-प्रसंग के चलते कविंद्र और पिंकी ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस बात की जानकारी किसी तरह पिंकी के पति योगेश को हो गई. इसके बाद से योगेश पिंकी को रोजाना मारता-पीटता था. बीते दिन मारपीट से नाराज होकर पिंकी और उसके प्रेमी ने योगेश को बीच से हटाने की योजना बनाई. इसके तहत 11 मई को ये दोनों 5 हजार रुपये देकर बदमाश चमन और सोनू को साथ लेकर गांव गेरा कुंडा पहुंचे. यहां बदमाशों ने जमकर शराब पी इसके बाद योगेश की हत्या कर दी. वारदात के बाद सभी फरार हो गए. योगेश की हत्या को लेकर परिजनों ने पिंकी पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.

हथियार बरामद हुए

पुलिस ने पिंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पिंकी और उसके प्रेमी कविंद्र सहित दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा, एके सिंह को सौंपी गई कमान

12 मई को धनौरा नहर पुल के नीचे सीढ़ियों के पास योगेश की डेड बॉडी मिली थी. इस संबंध में उसके भाई ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. मृतक की पत्नी पिंकी और कविंद्र ने योगेश को अपने रास्ते हटाने के लिए दो बदमाशों से उसकी हत्या करवा दी. मृतक का मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है.

-सतेंद्र सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details