उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खिलाड़ी कैसे संवारेंगे अपना भविष्य, निर्माणाधीन स्टेडियम की गिरी दीवार - चेतन चौहान ने रखी थी स्टेडियम की आधारशिला

अमरोहा जनपद में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार बारिश के कारण गिर गई. दीवार गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है.

निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी
निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी

By

Published : Jul 20, 2021, 6:07 PM IST

अमरोहा : जिले के खिलाड़ियों को अपना भविष्य संवारने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. दरअसल, जनपद के माली खेड़ा गांव में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने की सूचना मिलते ही एसडीएम विवेक यादव ने मौके पर पर पहुंचकर निरीक्षण किया. गांव माली खेड़ा में बन रहे स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. प्रशासन स्टेडियम का उद्घाटन करने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच हुई पहली बारिश में ही स्टेडियम की दीवार धराशाई हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो स्टेडियम में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है. हालांकि, दीवार गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने रखी थी स्टेडियम की आधारशिला

स्टेडियम का निर्माण पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की पहल पर हो रहा है. इस स्टेडियम को बनाने के लिए वर्ष 2015 में प्रस्ताव भेजा गया था. स्टेडियम बनाने की सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. स्टेडियम बनाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ 69 लाख रुपये का बजट जारी किया था.

वर्ष 2018 में चेतन चौहान ने इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था. इस संबंध में अमरोहा जिलाधिकारी बीके सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरने की जानकारी मिली है. एसडीएम सदर विवेक यादव को इसकी जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट को तीन दिन में सबमिट करने के लिए कहा गया है. दीवार गिरने का कारण क्या है, अभी इसकी जानकारी नहीं है. जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- अस्पताल में छोड़कर युवक हुआ फरार, चार दिन बाद पहुंची मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details