उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौगंवा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी ने लगाया लाठीचार्ज का आरोप - विधानसभा उपचुनाव

यूपी के अमरोहा जिले की नोगावां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह से ही मतदाता वोटिंग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

By

Published : Nov 3, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:32 PM IST

अमरोहा:यूपी में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. अमरोहा के नौगंवा विधानसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान करने के लिए लोग घरों से बूथ पर पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले मतदान उसके बाद जलपान.

सपा प्रत्याशी ने लगाया लाठीचार्ज का आरोप

अगर बात करें नौगवां विधानसभा सीट की तो यहां पर 14 उम्मीदवारों का भाग्य आज तीन लाख 21 हजार 699 मतदाता तय करेंगे.

विधानसभा उपचुनाव अपडेट

सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने किया मतदान
सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी ने पुलिस पर वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है.

अमरोहा जिले की नोगावां विधानसभा सीट पर उपचुनाव

बूथ पर मतदान के लिए दिखा दिव्यांग का उत्साह

दिव्यांग, बुजुर्ग, नौजवान सहित महिलाएं मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रही हैं. वहीं एक व्यकित दो डंडों के सहारे बिना जलपान किए पहले मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंकर वोट डाला.

नौगंवा सादात विधानसभा सीट

चेतन चौहान की कोरोना के कारण निधन की वजह से यह सीट रिक्त हुई.

  • 321690 मतदाता-कुल
  • पुरूष- 169353
  • महिला- 152324

प्रमुख दावेदार

  • भाजपा से संगीता चौहान (स्व.चेतन चौहान की पत्नी)
  • कांग्रेस से डॉ. कमलेश सिंह
  • सपा से जावेद आब्दी
  • बसपा से फुरकान अहमद
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details