उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 18, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 2:10 PM IST

ETV Bharat / state

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, विधायक पर अनदेखी का आरोप

अमरोहा में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों और छात्रों ने जर्जर सड़क को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पर भी अनदेखी का आरोप लगाया.

etv bharat
जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

अमरोहा : योगी सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का ढिंढोरा पिटती हो, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है. जिले के हसनपुर विधानसभा सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. वहीं आज अल्लीपुर खादर के ग्रामीणों ने और स्कूली बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की. हसनपुर विधानसभा के अल्लीपुर खादर की यह सड़क लगभग दर्जनों गांव को जोड़ती है. इस पर रोजाना करीब 5 हजार लोग गुजरते हैं. इसे बनाने को लेकर सरकारी अफसर और जनप्रतिनिधियों ने आज तक दिलचस्पी नहीं ली.

जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

मंगलवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अल्लीपुर खादर गांव के लोगों ने करीब 5 सालों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क को बनवाने को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि हसनपुर विधानसभा से महेंद्र सिंह खडकवंशी के विधायक बनने के बाद उन्हें लगा था कि उनके गांव की यह सड़क बन जाएगी. लेकिन विधायक ने सड़क बनवाने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. यहां के लोग विधायक के नाम से ही विफर पड़ते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनवाने के लिए वो लोग करीब 5 बार आवेदन दिए हैं, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. सड़क में गहरे गड्ढे होने की वजह से हादसे भी होते रहते हैं. यह सड़क बरसात के मौसम में नाले के रूप में तब्दील हो जाती है. स्थिति इतनी भयावह है कि यदि गांव में किसी महिला को प्रसव दर्द उठ जाए तो मरने के सिवा उसके पास कोई चारा नहीं है. ऐसे में सरकारी महकमे पर उंगली उठना लाजमी है.

स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने बताया कि जर्जर सड़क होने के कारण वो कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं. ड्रेस भी खराब हो जाती है. इस सड़क पर चलने में खतरा बना रहता है. मगर इस तरफ कोई नेता या प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं देता.

Last Updated : Nov 18, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details