अमरोहा: इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयनित होने के बाद पहली बार जनपद पहुंची माधुरी पूर्णा का अमरोहा रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. माधुरी पूर्णा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अब्बलपुर की रहने वाली हैं. ढोल नगाड़ों के साथ स्टेशन पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने माधुरी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया.
वैज्ञानिक बिटिया का जोरदार स्वागत बता दें, राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक मदन पाल की पुत्री माधुरी पूर्णा प्रजापति का कुछ दिन पहले ही इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है. वैज्ञानिक पद पर चयन होने के बाद पहली बार अमरोहा पहुंची माधुरी का अमरोहा रेलवे स्टेशन पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
इस मौके पर माधुरी ने कहा कि यह सफलता उनके परिजनों के आशीर्वाद, उनके कठिन परिश्रम और गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है. इसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है और तब जाकर इस मुकाम पर पहुंची हैं. वह इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा करतीं हैं. कहती हैं कि आगे भी अपनी मंजिल को पाने के लिए मेहनत करती रहेंगी.
माधुरी पूर्णा के पिता मदन पाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी माधुरी पूर्णा शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही है. उन लोगों ने उससे कहा था कि बेटी ज्यादा मेहनत न करके पीएचडी कर अध्यापक बन जाए. मगर उसे शुरू से ही लगन थी कि कुछ ऐसा करे कि देश में नाम रोशन हो. आज बेटी ने मेहनत करके अपना मुकाम हासिल कर लिया है. इसके बाद उनकी बेटी माधुरी पूर्णा ने उनके साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें-बरेली की बेमिसाल बिटिया ने कलावे से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम