उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

... जब अमरोहा नेशनल हाई-वे सड़क पर पहुंचे 'नागराज' - वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाई-वे पर गजरौला में बीच सड़क पर एक सांप निकल आया. सांप निकलने के बाद लंबा जाम लग गया. करीब आधे घंटे तक सांप बीच सड़क पर ही बैठा रहा. इस दौरान बीच सड़क पर सांप निकलने की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ.

amroha today news
सड़क पर नागराज

By

Published : Aug 31, 2020, 3:25 PM IST

अमरोहा: रविवार शाम नेशनल हाई-वे पर गजरौला के पास सड़क के बीच अचानक एक सांप आ गया. रास्ते में सांप को देख वाहनों की रफ्तार थम गई. हाई-वे पर एक किलोमीटर तक जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग हाई-वे से सांप का हटने का इंतजार करते रहे.

वायरल वीडियो.

करीब आधे घंटे तक सांप सड़क पर ही बैठा रहा. लोगों ने सांप को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं हटा. सांप को हटाने के लिए कई लोगों ने गाड़ियों का बहुत देर तक हार्न भी बजाया, इसके बाद भी वह नहीं हटा. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सिपाही भी सांप के खुद ही रास्ते से हटने का इंतजार करते दिखे.

सड़क पर नागराज

करीब आधे घंटे भर बाद सांप हाईवे से खुद चला गया. उसके हटने के बाद वाहन चालकों व राहगीरों ने राहत की सांस ली. जाम खुलने पर यातायात सामान्य हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details