अमरोहा/ बिजनौर:जनपद के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बांकीपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गई. टीम के सामने तेंदुआ इधर-उधर दौड़ लगाने लगा. तेंदुए का दौ़ड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह है कि गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को एक तेंदुए के छिपे होने की सूचना दी थी. लेकिन, मौके पर बाजरे के खेत में एक नहीं बल्कि 3 तेंदुए छिपे मिले. जिन को पकड़ने गई वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के पसीने छूट गए. इस पकड़म-पकड़ाई में एक तेंदुआ तो वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया, जबकि दो तेंदुए वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.
दो तेंदुओं को पकड़ने में नाकामयाब रही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से चौकन्ना रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अकेले खेतों पर न जाएं और सावधानी से रहें. शुक्रवार सुबह तेंदुए ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा था. गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को बुलाया था, फिलहाल वन विभाग की टीम ने जिस तेंदुए को को पकड़ा है उसको उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बाहर भेजा जाएगा.