अमरोहा: जिले के वैभव शर्मा का आर्मी इवेशन में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है. इससे परिवार में खुशी की लहर है. वैभव शर्मा देहरादून के मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग से लौटने के बाद वे अपने घर पहुंचे. परिवार के लोगों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुबोध नगर कॉलोनी के रहने वाले मुन्ना लाल शर्मा के पुत्र वैभव शर्मा ने अमरोहा में ही अपनी प्रारंभिक परीक्षा की थी. उन्होंने 2020 सीडीएस फर्स्ट की परीक्षा में आल इंडिया में 5 वीं रैंक हासिल की थी.
वैभव शर्मा का आर्मी इवेशन में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन इसे भी पढ़े-खुशखबरी! वाराणसी में बाल वैज्ञानिकों के लिए बनेगा मिनी साइंस सेंटर
वैभव ने बताया कि, उनका सपना बचपन से ही आर्मी में जाने का रहा है. इसे पूरा करने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की और आज उनका सपना लगभग साकार हुआ है. उन्हें देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग होने के बाद इवेशन में लेफ्टिनेंट के पद पर नौकरी मिल गई है. परिवार और उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. देहरादून की मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वैभव शर्मा आज अमरोहा पहुंचे. गर्मजोशी के साथ उनके परिजनों, दोस्तों और उनके रिश्तेदारों ने उनका स्वागत किया है. इवेशन में लेफ्टिनेंट बने वैभव शर्मा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को दिया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप