उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जोन और सेक्टर के साथ बूथ हुए निर्धारित - अमरोहा लेटेस्ट पॉलिटिक्स न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अमरोहा में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके चलते चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को 11 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही 1601 बूथों पर मतदान कराया जाएगा.

यूपी विधानसभा चुनाव - 2022 की तैयारी शुरू
यूपी विधानसभा चुनाव - 2022 की तैयारी शुरू

By

Published : Dec 6, 2021, 7:47 PM IST

अमरोहा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके चलते चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को 11 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया है. जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर के अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जबकि जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी आई है. जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का दौरा कर तैयारियों को पूरा कराने में जुट गए हैं. प्रशासन ने सभी तैयारियों का खाका भी खींच लिया है. एक के बाद एक तैयारियों को पूरा कराने में प्रशासन जुटा हुआ है. इसके चलते जिले में 114 सेक्टरों के साथ 11 जोन बनाए गए हैं. साथ ही 1601 बूथों पर मतदान कराया जाएगा.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी

यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022: अमरोहा नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र में BJP विधायक से नाराज लोग

बूथों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटने के लिए कुंडली खंगाली जा रही है. इसके अलावा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल और मतगणना स्थल का भी चयन कर लिया गया है. इसके चलते अमरोहा मंडी समिति से विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी. यहां पर ही चारों विधानसभा की मतगणना भी कराई जाएगी. स्ट्रांग रूम से लेकर सभी तैयारियों को प्रशासन पूरा कराने में जुटा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details