अमरोहा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके चलते चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले को 11 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया है. जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर के अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जबकि जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी आई है. जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का दौरा कर तैयारियों को पूरा कराने में जुट गए हैं. प्रशासन ने सभी तैयारियों का खाका भी खींच लिया है. एक के बाद एक तैयारियों को पूरा कराने में प्रशासन जुटा हुआ है. इसके चलते जिले में 114 सेक्टरों के साथ 11 जोन बनाए गए हैं. साथ ही 1601 बूथों पर मतदान कराया जाएगा.