अमरोहा: जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र में महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद शव सड़क किनारे फेंका गया है. पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है.
जानकारी देते एएसपी अजय प्रताप. जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्भल सड़क किनारे खेत में महिला का शव मिला, जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को अज्ञात शव होने की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास बरामद सामान को जांच के लिए भेज दिया है.
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में सिर में गोली मारकर महिला की हत्या करने की पुष्टि हुई है. मृतक महिला की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस मृतक महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. महिला के शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों से मदद मांगी गई है. साथ ही लापता हुई महिलाओं का डाटा भी खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ में NPR सर्वे समझकर पोलियो टीम को बनाया बंधक
एएसपी अमरोहा के मुताबिक महिला के शव के पास मिले सामानों से उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस महिला की हत्या कर शव कहीं से ले आकर फेंके जाने की आशंका जता रही है. हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया है. अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.