अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद स्थित बिच्छू वाली मजार में भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां हिन्दू-मुस्लिमों ने एक साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया. दरअसल, अमरोहा नगर की दरगाह शाह विलायत साहब जिसको दुनिया भर में बिच्छू वाली मजार के नाम से भी जाना जाता है के बारे में मान्यता है कि यहां सरेराह बिच्छू देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इस दरगाह पर हर मजहब के लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं. वहीं, दीपावली के मौके पर मजार के चारों ओर हिंदू-मुस्लिमों ने साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाई और दीपावली का त्योहार मनाया.
बता दें कि अमरोहा शहर के मोहल्ला लकड़ा चुंगी में स्थित दरगाह शाह विलायत साहब जिसको बिच्छू वाली मजार के नाम से जाना जाता है के प्रांगण में दीपावली के पावन अवसर पर भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली.
यहां दीपावली के त्योहार के मद्देनजर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम करते हुए दरगाह परिसर में मोमबत्ती जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया गया. साथ ही बताया गया कि दीपावली के दिन यहां हिंदू रूहानी मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते हैं.