अमरोहा.जिले में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान चला रही है. गजरौला थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार सहित 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान गजरौला पुलिस द्वारा रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्त गंभीर कश्यप पुत्र दीपक कश्यप निवासी कुंमराला थाना गजरौला जनपद अमरोहा, विशेष पुत्र दीवान सिंह निवासी कुंमराला थाना गजरौला जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू व दो मोटरसाइकिल बरामद की है.