उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, जानें कैसे पकड़ में आए - amroaha hindi news

यूपी के अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपारधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान गजरौला थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अपराध नियंत्रण

By

Published : Mar 27, 2022, 8:29 PM IST

अमरोहा.जिले में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान चला रही है. गजरौला थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार सहित 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

अमरोहा पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान गजरौला पुलिस द्वारा रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्त गंभीर कश्यप पुत्र दीपक कश्यप निवासी कुंमराला थाना गजरौला जनपद अमरोहा, विशेष पुत्र दीवान सिंह निवासी कुंमराला थाना गजरौला जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू व दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

पढ़ेंः पुलिस ने किया 72 घंटे में वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा, पड़ोसी निकला कातिल

गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम पैसे कमाने के लिए वाहन चोरी करते हैं. इससे पहले भी अन्य जनपदों में वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने इन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details