उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Amroha latest news

अमरोहा पुलिस (Amroha Police) ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों के पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

अमरोहा में 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अमरोहा में 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2022, 8:19 PM IST

अमरोहाःजनपदमें थानागजरौला (Thana Gajraula) पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान लगभग 40 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उन्हें जेल भेज दिया है.

बता दें कि गजरौला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खादगुर्जर चौराहे के पास से ग्राहक का इंतजार कर रहे दो शातिर अभियुक्तों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपितों से लगभग 260 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिजनौर से सप्‍लाई करने के लिए गजरौला पहुंचे थे.

दोनों आरोपियों से बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तस्करों के तार खंगाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- बिटिया की गोदभराई का न्यौता न देने पर छोटे भाई के परिवार को लाठी-डंडों से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details