अमरोहा : दिनदहाड़े दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मोटर साइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग (Firing in Amroha) कर हड़कम्प मचा दिया. दो युवकों को छर्रे भी लगे हैं. घायल दोनों युवकों को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.
घटना जनपद अमरोहा के थाना गजरौला इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 की है, जहां सलारपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद बदमाश पहुंचे और 8 से 10 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. घटनास्थल पर दो युवकों को फायरिंग में छर्रे भी लगे हैं. दोनों युवकों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.